पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर कांडी से एक माओवादी सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार REPORT BRAJESH PANDAY--

गढ़वा के  पुलिस कप्तान अंजनी कुमार झा के निर्देश पर श्री वंशीधर नगर  एसडीपीओ प्रमोद केशरी के नेतृत्व में कांडी व धुरकी पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी अभियान चलाकर कांडी थाना क्षेत्र के नाउ भिलमा गांव से भाकपा माओवादी संगठन से जुड़े सुशील कुमार राम उर्फ रितेश जी उर्फ नितेश जी तथा उसके सहयोगी दशरथ राम पिता स्व सोमारु राम को गिरफ्तार किया। 


इस संबंध में जानकारी देते हुए कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक काले रंग का देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, दो 12 बोर का बंदूक, 10 पीस बारह बोर का चार जिंदा कारतूस, 4 पीस जंगली केमोफ्लेज पैंट , 5 पीस जंगली केमोफ्लेज टोपी एवं एक जोड़ा हरे रंग का केमोफ्लेज जूता,एक एंगल ग्राइंडर मशीन,एक जीओ लाइफ काले रंग का मोबाइल फोन, एक ब्लू रंग का इनफिनिक्स कंपनी का मोबाइल, एक काले रंग का ace कांडी का कीपैड मोबाइल, एक बजाज कंपनी का मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर-JH14C 0329,एक प्लास्टिक का नकली पिस्टल सहित 14 हजार रुपये नकद बरामद किया गया।




Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda