कांडी /गढ़वा : कांडी-थाना के कांड संख्या 13/2022 के अप्राथमिकी अभियुक्त व भंडरिया थाना के कांजिया गांव निवासी राधे तिर्की के पुत्र अरुण तिर्की को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दी।थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि खुटहेरिया पंचायत के कोदवड़िया गांव निवासी दिनेश राम ने 25 जनवरी को अरुण तिर्की के ऊपर अपनी पुत्री तेजल कुमारी को भगा कर ले जाने को लेकर थाना में एक मामला दर्ज कराया था।जिसको लेकर पुलिस ने छपामारी अभियान चलाकर लड़का लड़की दोनों को बरामद की थी।तेजल कुमारी को न्यायालय में बयान दर्ज कराया जा रहा है।