मूर्ति की बरामदगी जल्द नही कि गई तो बाध्य होकर क्षेत्र की जनता करेगी धरना प्रदर्शन - KANDI

 गढ़वा /कांडी : कांडी-थाना क्षेत्र के अतिप्राचीन गरदाहा मठ स्थित मंदिर से मूर्ति चोरी होने से क्षेत्र के लोग काफी मर्माहत हैं।मूर्ति बरामदगी के लिए आगे क्या रणनीति होनी चाहिए जिसको लेकर 8 फरवरी मंगलवार को 11 बजे दिन में क्षेत्र के दर्जनों गांव के आम ग्रामीणों की एक विशाल बैठक गरदाहा मंदिर प्रांगण में आयोजित की गयी है।जानकारी देते हुए महंत महानन्द पूरी ने बताया कि मंदिर से चोरी हुई मूर्ति की बरामदगी पुलिस 48 घंटा बीत जाने के बाद भी नही कर सकी है।मूर्ति कैसे बरामद होगी जिसको लेकर आगे की रणनीति तय करने को लेकर मंगलवार को क्षेत्र के आम जनों की एक बैठक बुलाई गयी है।उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस बैठक में भाग लेने की अपील की है।

उधर सोमवार को सांसद व विधायक प्रतिनिधि गुड्डू सिंह व अजय सिंह ने सोमवार को गरदाहा मठ स्थित मंदिर से बहुमूल्य मूर्ति चोरी होने का जायजा लिया।उन्होंने वहां उपस्थित लोगों व मठ के महंत व पुजारी से जानकारी प्राप्त किया।उन्होंने बताया कि सांसद बीडी राम व विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी गरदाहा मंदिर से मूर्ति चोरी होने को लेकर काफी गंभीर हैं।उन्होंने बताया कि दोनों ही प्रतिनिधि एसपी से बात कर जल्द मूर्ति बरामद करने का निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि यह मंदिर क्षेत्र के लोगों का आस्था का केंद्र है।अगर पुलिस मूर्ति की बरामदगी जल्द नही करती है तो बाध्य होकर क्षेत्र की जनता धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।




Latest News

एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी। Kandi