कांडी /गढ़वा : कांडी-पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने रविवार को गरदाहा गांव का दौरा कर मूर्ति चोरी के मामले का निरीक्षण किया।एसपी ने मंदिर के अंदर जाकर पुजारी भारद्वाज मिश्र से घटना की जानकारी लिया।उन्होंने मठ के महंत महानंद पूरी से भी चोरी हुई राधा - कृष्ण की मूर्ति के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल किए।उन्होंने मंदिर के चारो तरफ की एरिया का भी जायजा लिया।मंदिर से पुरव की ओर जाने वाली बांध होते रास्ता व गांव की गलियों में जाकर निरीक्षण किया।इसके साथ ही उन्होंने मौके पर उपस्थित पुलिस इंस्पेक्टर संजय खाखा व थाना प्रभारी फैज रब्बानी को घटना से जुड़े कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बिदित हो कि थाना क्षेत्र के गरदाहा मठ स्थित मंदिर से शुक्रवार की रात में अज्ञात चोरों ने राधा कृष्ण की अतिबहुमूल्य दो मूर्ति की चोरी कर ली थी।चोरी के 32 घंटा बाद भी पुलिस मामले की उद्भेदन करने में असफल रही है।जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों का असंतोष बढ़ता जा रहा है।उम्मीद किया जा रहा है कि सोमवार को ग्रामीण कुछ कठोर कदम उठा सकते हैं।