गढ़वा -- सभी निजी विद्यालय 2 फरवरी से खुलेंगे, पूर्व की भांति सभी कक्षाएं होंगी संचालित GARHWA-

 जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति की एक बैठक स्थानीय आर के वी एस बी एड कॉलेज के सभागार में हुई जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री अलखनाथ पांडेय ने किया. सर्वप्रथम सभी समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने झारखंड के शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो को सभी वर्गों के लिए कक्षा संचालन करने के आदेश जारी करने पर बहुत आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा की यह छात्रहित में समय पर लिया गया उचित फैसला है. इसके लिए शिक्षा मंत्री की जितनी तारीफ की जाए कम है. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 2 फरवरी से सभी कक्षाओं का संचालन पूर्व की भांति किया जाएगा. इस दौरान विद्यालय में कोविड के सभी प्रोटोकॉल, दिशा निर्देश और गाइडलाइन का अक्षरश पालन किया जाएगा. विद्यालय परिसर और वर्ग कक्ष को साफ - सुथरा एवं सैनेटाइज कर विद्यालय का संचालन किया जाएगा. मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है और खुशी जाहिर किया है कि दो वर्ष के बाद सभी कक्षाओं के लिए विद्यालय खुल रहे हैं. यह सब के हित की बात है. 

 अध्यक्ष श्री पांडेय ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि कोविड के दौरान बच्चों के व्यवहार में बहुत ज्यादा परिवर्तन हुआ है. अतः इसका ध्यान रखकर हिदायत के साथ ही अपने बच्चों को विद्यालय भेजेंगे. किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता से विद्यालय प्रबंधन समझौता नहीं करेगा. अपने बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म में छात्र स्तर के हेयर कटिंग में ही भेजेंगे. 

 मौके पर जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के  उपाध्यक्ष सिस्टर रोशना, सुशील केशरी , सचिव एम पी केशरी, कोषाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, चंद्रभूषण सिन्हा, आनंद कुमार पंकज, महेंद्र विश्वकर्मा, पूनम देवी आदि उपस्थित थे.




Latest News

मुख्यमंत्री से मिला अधिवक्ताओं को तोहफ़ा, गढ़वा से रांची पहुंचे 100 से अधिक वकील, जताया आभार Garhwa