15 से 18 वर्ष तक के सभी छात्र व छात्राओं का कोविड 19 टीकाकरण व जागरूकता अभियान के तहत टीका लगवाया गया। GARHWA

 गढ़वा: नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर एक के उंचरी मोहल्ला स्थित डॉ यासीन मिल्लत इंटर कॉलेज गढ़वा में 15 से 18 वर्ष तक के सभी छात्र व छात्राओं का कोविड 19 टीकाकरण व जागरूकता अभियान के तहत टीका लगवाया गया। इस मौके पर उपस्थित कॉलेज के सचिव सह वरिष्ठ समाजसेवी डॉ यासीन अंसारी ने कहा की पूरे देश में तीन जनवरी से ही 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के सभी लोगों को कोविड टीकाकरण को लेकर  अभियान चलाया गया है। इसी अभियान के तहत आज बुधवार को डॉ यासीन मिल्लत इंटर कॉलेज में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ यासीन अंसारी के नेतृत्व में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं  75 छात्रों को कोविड का टीका लगाया गया। डॉ यासीन अंसारी ने कहा कि देश में 15-18 साल के बच्चों को टीकाकरण करवाना जरूरी है। जिस बच्चे का जन्म 2007 या उससे पहले हुआ है। उन्हें ही वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने तीन जनवरी से बच्चों के लिए वैक्सीन की डोज लगाने के लिए दिशानिर्देश भी जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक की कोवैक्सिन बच्चों को दी जाएगी। दो खुराकों के बीच केवल 28 दिनों का अंतराल रहेगा। हालांकि कोवैक्सिन की दूसरी डोज व्यस्कों को भी 28 दिनों के बाद ही दी जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 15-18 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित सभी नियमों का पालन करना होगा। टीकाकरण के प्रभाव को देखने के लिए बच्चों को आधे घंटे तक निगरानी में रखा गया। इससे पहले भी पिछले माह में जागरूकता अभियान चलाते हुए लगभग 80 छात्र एवं छात्राओं को टीका दिया गया था। इस मौके पर कॉलेज प्रबंधक द्वारा कहा कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा टीकाकरण जागरूकता अभियान के साथ साथ टीकाकरण करवाना बहुत ही सराहनीय पहल है और सभी अभिभावक से अपील करता हूं 15 उम्र से ऊपर सभी बच्चों कोरोना का टीका जरूर लगवाएं। इस मौके कॉलेज के प्रधानाध्यापक सगीर खान, उप प्रधानाध्यापक रत्नेश तिवारी, जहीर अंसारी, संतोष कुशवाहा, देवेंद्र चौबे, संतोष पाल, मुजाहिद अंसारी, अकीब अंसारी सहित कई छात्र व छात्राएं और शिक्षक गण उपस्थित थे।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi