कांडी/गढ़वा : कांडी प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के चाहरदीवारी निर्माण की शनिवार को शिलान्यास किया गया।। विधायक पुत्र सह भाजपा युवा नेता ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी व बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने शिलापट्ट का अनावरण कर व नारियल फोड़ कर संयुक्त रूप से चाहरदीवारी निर्माण का शिलान्यास किया। विदित हो कि उक्त चहारदीवारी का निर्माण जिला योजना अनाबद्ध योजना के अंतर्गत 24.12 लाख रुपए की लागत निर्माण किया जा रहा है। जिसकी लंबाई 230 मीटर है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि कांडी में स्थायी बस स्टैंड का होना जरूरी है।उपस्थित लोगों ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि डूमरसोता मोड़ के पास जिलापरिषद की सरकारी भूमि है।जिसका सीमांकन कर बस स्टैंड को उक्त स्थल पर शिफ्ट किया जा सकता है।मालूम हो कि अभी सभी प्रकार का वाहन मुख्य सड़क पर ही खड़ी होती है।प्रखंड कार्यालय का चाहरदीवारी हो जाने के बाद रात्रि में बस वन्य वाहन को खड़ा करने में वाहन चालकों को परेशानी होगी।बाहर से आने वाली बसें रात्रि में प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में ही खड़ी होती थी।मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, रामलला दुबे, मुखिया विनोद प्रसाद, ललित बैठा, रामलखन प्रसाद, प्रदीप दुबे, रामलखन चंद्रवंशी,महिला नेत्री अंजू देवी, चंद्रमा यादव, जगरनाथ मेहता, बाबू खान, रविन्द्र चंद्रवंशी, सुजीत दुबे, अमरेश चंद्र ,शशि रंजन दुबे सहित कई लोग उपस्थित थे।