पतिला गांव के दर्जनों कार्डधारी लाभुकों ने विधायक पुत्र सह युवा भाजपा नेता से अपनी दुखड़ा सुनाया report brajesh panday

 कांडी/गढ़वा : कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पतीला गांव के सैकड़ों लाभुक शनिवार को पुनः प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे। सैकड़ों लाभुकों ने मुख्य अतिथि के रूप में आए प्रखण्ड भवन की चहारदीवारी का शिलान्यास करने पहुंचे विधायक पुत्र सह भाजपा युवा नेता ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी से विगत पांच महीने से राशन नही मिलने की शिकायत किया।  सभी लाभुकों ने उन्हें रु-ब-रु कराते हुए कहा कि  डीलर राजा राम  द्वारा 4 महीने से राशन नहीं दिया जा रहा है। सभी लाभुकों ने डीलर का लाइसेंस तत्काल रद्द करने व सभी लाभुकों का राशन दिलाने की गुहार लगाई। वहीं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह खाद्द आपूर्ति पदाधिकारी मनोज तिवारी से मांग करते हुए राशन का स्थानांतरण बेलहथ गांव स्थित जागृति स्वयं सहायता समूह में कराने का आग्रह किया। लाभुकों ने बताया कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा कहा जा रहा है कि डीलर रफीक अंसारी के पास राशन स्थानांतरण कर देने का अनुशंसा जिला कार्यालय को कर दिया गया है। जबकि इस बात से लाभुक सहमत नहीं हैं सभी लाभुकों का कहना है कि हमलोगों का राशन कार्ड को बेलहथ गांव के जागृति स्वंय सहायता समूह से करने की बात कही। वहीं युवा समाजसेवी  मणिकांत सिंह ने कहा कि लाभुक का इच्छा जब जागृति स्वयं सहायता समूह में है तो आखिर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी द्वारा डीलर रफीक अंसारी के पास राशन स्थानांतरण करने की बात क्यों कही जा रही है।लाभुकों ने बताया कि मुखिया प्रतिनिधि राणा ऋषिकेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह से भी हमलोगों ने गुहार लगाई है, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ।  लाभुकों ने बताया कि इस संबंध में उपायुक्त, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह खाद्द आपूर्ति पदाधिकारी व जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को भी लिखित आवेदन दिया गया है। अभी तक न ही डीलर राजा राम पर कार्यवाई हुई, न ही हमलोगों को राशन मिला और न ही अन्य डीलर के पास राशन स्थानांतरण किया गया। 

इस विषय में युवा नेता ने कहा कि बीडीओ व डीएसओ से  इस विषय में जानकारी प्राप्त कर पतिला गांव के इन ग्रामीणों की मांग पूरी होगी।


मौके पर उपमुखिया प्रवेश मिस्त्री, वार्ड सदस्य राणा कमला सिंह, रामाशीष राम, अजय राम, कृष्णा राम, प्रभा देवी, कुसुम देवी, तारो देवी, कलावती देवी, सतीश कुमार, पान कुमारी देवी, उषा देवी, शिला देवी, सिमा देवी, मदोदरी देवी, कलावती देवी, सविता देवी, रिंकू देवी, रीता देवी, मीना देवी ,रबिता देवी,गीता देवी,फूलकुमारी देवी,मुन्नी देवी सहित सैकड़ों लाभुक उपस्थित थे।




Latest News

एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी। Kandi