थाना दिवस के अवसर पर कांडी थाना में दो मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया report brajesh panday

 कांडी/गढ़वा : मंगलवार को थाना प्रांगण में थाना दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें जमीन से जुड़े दस मामले आया।जिसमें दो मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।सीआई जगरनाथ मांझी ने सभी दस मामलों से जुड़े दोनों पक्षो के कागजातों की जांच करते हुए दो मामलों का तुरंत निष्पादन किया जबकि बाकी मामलों से जुड़े दोनों पक्षो को उचित सलाह देते हुए पुनः अगले सुनवाई में उपस्थित होने का निर्देश दिया। आज थाना दिवस में जिनके मामलों की सुनवाई हुई उनमें शिवपुर के युगेश्वर मेहता,लमारी खुर्द के प्रसिद्ध नारायण सिंह,लमारी कला  के ओम प्रकाश प्रजापति, भलुही के महेंद्र चौधरी सहित अन्य का मामले की सुनवाई हुई।मौके पर विद्यायक प्रतिनिधि अजय सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa