बहेरा टीम के जीत होने पर खिलाड़ी इजहार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला report brajesh panday

 कांडी /गढ़वा : कांडी-प्रखंड स्थित हाई स्कूल गरदाहा के खेल मैदान पर खेले जा रहे युवा कॉसको बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को लीग मैच का अंतिम दो मैच खेला गया।पहला मैच जयनाथ बनाम पंसा टीम के बीच खेला गया ।जबकि दूसरा मैच कांडी थाना बनाम बहेरा के बीच खेला गया। जयनाथ की टीम ने पंसा की टीम को 10 रन से हराकर क्वाटर फाइनल में जगह बनाया।पहले बैटिंग करते हुए जयनाथ की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट पर  121 रन की पारी खेली।जिसमें एलेक्स ने 35 बॉल पर 58 रन की पारी खेली। जवाबी पारी खेलने उतरी पंसा की टीम ने निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 111 रन ही बना सकी।

दूसरे मैच कांडी थाना बनाम बहेरा टीम के बीच खेला गया।पहले बैटिंग करने उतरी बहेरा की टीम ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 186 रन का कठिन लक्ष्य कांडी थाना को दिया।बहेरा टीम की ओर से खेलते हुए इजहार ने 29 बॉल पर शानदार 58 रन की पारी खेली।जवाबी पारी खेलने उतरी कांडी थाना की टीम निर्धारित ओवर में 102 रन ही बना सकी।थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने शानदार बैटिंग करते हुए 21 बॉल पर 22 रन की पारी खेली।जिसमें 2 छक्का व 1 चौका शामिल है।थाना की ओर से खेलते हुए अविनाश ने 21 बॉल पर 31 रन की पारी खेली।इस तरह बहेरा की टीम 84 रन से विजयी रही।बहेरा टीम के खिलाड़ी इजहार को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने विजयी टीम बहेरा को नगद दो हजार का इनाम प्रदान किये।वही थाना टीम के खिलाड़ी अविनाश ने थाना प्रभारी द्वारा छक्का लगाने पर एक हजार का इनाम दिया गया।

मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष विकास उपाध्याय,खुटहेरिया पंचायत मुखिया प्रतिनिधि विनोद राम, धीरज पूरी,रंजय कुमार,शैलेन्द्र कुमार,राज सिंह,भोला साह,कृपा निधान गुप्ता,सुरेन्द्र यादव,झुनू सिंह,अभय कुमार,लालमेन्द्र कुमार,पिंटू कुमार  सहित कई लोग उपस्थित थे।




Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa