कांडी क्षेत्र में झंडोत्तोलन का समय हुआ निर्धारित REPORT BRAJESH PANDAY

 कांडी /गढ़वा : कांडी-प्रखंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोतोलन को लेकर शनिवार को बीडीओ मनोज कुमार तिवारी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से झंडोतोलन के लिए समय निर्धारित किया गया।जिसमें प्रखंड कार्यालय पर 8:30 बजे सुबह ,थाना में 8:45 बजे ,बीआरसी कार्यालय पर 8:55 बजे ,जमा दो हाई स्कूल कांडी में 9:05 बजे ,हरिहरपुर ओपी में 9:15 बजे ,कांडी अस्पताल में 9:20 बजे,कन्या मध्य विद्यालय में 9:25 बजे,हाई स्कूल डूमरसोता में  9 :35 बजे,सभी पंचायत सचिवालय पर 9:40 बजे,ग्रामीण बैंक पर  9:45 बजे ,स्टेट बैंक पर 9 :50 बजे,हाई स्कूल हरिहरपुर में 9:55 बजे,पशुपालन कार्यालय पर 10:00 बजे,कांडी कॉलेज में 10 :10 बजे,लक्ष्मी चंद्रवंशी कन्या हाई स्कूल में 10:20 बजे तथा कस्तूरबा विद्यालय में 10:30 बजे सुबह तिरंगा झंडा फहराया जाएगा।

इस अवसर पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विकास उपाध्याय, प्रखंड नाजिर विजय राम,बीडीसी आशिक अंसारी,सहायक आकिब अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa