अंचलधिकारी व थाना प्रभारी ने शुक्रवार को सुंडीपुर गांव पहुंचकर विवादित सड़क निर्माण कार्य को रोका - report-brajesh panday

 कांडी/गढ़वा : कांडी प्रखंड क्षेत्र के सुंडीपुर में बालू उठाव के लिए बनाए जा रहे सड़क का निर्माण प्रशासन के द्वारा रोक दिया गया। मालूम हो कि गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सोन एवं कोयल नदियों के संगम क्षेत्र से बालू उठाव के लिए घाट बनाए जाने का प्रबल विरोध किया था। उन्होंने ग्रामीणों की रैयती जमीन में सड़क निर्माण किए जाने को रोकने की प्रशासन से गुहार लगाई थी। कांडी अंचल के अंचल पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी एवं कांडी थाना के थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने शुक्रवार को सुंडीपुर गांव में मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया। उन्होंने कहां कि किसी की रैयती जमीन में जबरन सड़क निर्माण नहीं किया जा सकता। मौके पर मौजूद समाजसेवी सह पूर्व मुखिया श्रीकांत पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय एवं कई लोगों ने कहा कि जहां सड़क निर्माण किया जा रहा है उसमें डेढ़ 200 किसानों की रैयती जमीन है। जबकि सड़क निर्माण कर रहे लोगों ने कहा कि इस मैं केवल 8 लोगों की जमीन है। शेष सब सरकारी जमीन है। इस मौके पर ग्रामीणों ने किसानों के द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन अंचल पदाधिकारी को सुपुर्द किया। इस मौके पर श्रीकांत पांडेय, कैलाश मेहता, ब्रजेश मेहता, कामेश्वर पासवान, ददई पासवान, बिगन पासवान, नरेंद्र पासवान, सत्येंद्र पासवान, उमेश पासवान, लव विश्वकर्मा, चंदन चौधरी, बृज भूषण पांडेय, बबन पांडेय, संजय मेहता, चंद्रमोहन मेहता, राजनंद मेहता पुरुषोत्तम मेहता, श्रवण मेहता सहित कई लोग उपस्थित थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa