कांडी/गढ़वा : सदर एसडीओ ने मंगलवार को प्रखंड के कसनप -खरसोता मोड़ मुख्य सड़क स्थित नारायणपुर गांव के पास कान्हा नदी पर ध्वस्त पूल का जायजा लिए। सदर एसडीओ राज महेश्वरम ने नारायणपुर गांव पहुंच कर ध्वस्त पुलिया का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सदर एसडीओ ने पीडब्ल्यूडी के तहत 28 लाख की लागत राशि से डायवर्सन निर्माण कार्य करने वाले संवेदक बबलू शर्मा से मोबाइल पर बात कर डायवर्सन के बारे में जानकारी लेते हुए 25 दिनों के अंदर डायवर्सन निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया ।ताकि डायवर्सन से वाहनों की आवागमन प्रारंभ हो सके। विदित है कि उक्त पूल ध्वस्त होने के कारण आसपास के कई इलाकों की संपर्क प्रखंड मुख्यालय तथा जिला मुख्यालय सहित पड़ोसी राज्य बिहार से टूट गया है ।सोमवार की सुबह गटी लोड हाईवा पुलिया से जैसे ही गुजरा अचानक उसी दौरान पुलिया की एक पाया पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया था। यदि समय रहते कान्हा नदी के ऊपर पुलिया निर्माण कार्य नहीं कराया गया तो बरसात के मौसम में सुंडीपुर, बनकट, काला गड़ा, कसनप, नारायणपुर, बरवाडीह, सोनपुरा,खरौंधा समेत अन्य कई गांव के लोगों की संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट जाएगा। उसी सड़क से होते बिहार राज्य से कई सवारी वाहनों की आवागमन बाधित हो गयी है।मौके पर उपस्थित कई ग्रामीणों ने एसडीओ से मांग करते हुए कहा कि जितना जल्द हो सके इस पूल का निर्माण पूरा किया जाए ताकि इस क्षेत्र के लोगों के सामने पूल टूटने से जो समस्या उतपन्न हुआ है वह जल्द दूर हो सके। मौके पर बीडीओ मनोज तिवारी ,बीपीओ वीरेंद्र प्रसाद, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह ,सांसद प्रतिनिधि राणा ऋषिकेश सिंह, समाजसेवी दिनेश मेहता, पंचायत सचिव परमानंद राम, संजीव कुमार ठाकुर के अलावा अन्य कई ग्रामीण मौजूद थे ।