कांडी /गढ़वा : कांडी - प्रखंड के जमा दो उच्च विद्यालय कांडी के प्रांगण में सोमवार को राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय मेराल के वरिष्ठ शिक्षक आलोक कुमार के आकस्मिक निधन को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया ।ज्ञात हो कि आलोक कुमार को विशेष प्रशिक्षण हेतु 28 दिसंबर को जेसीआरटी रांची भेजा गया था जहां पर उसी हॉस्टल में संदेहास्पद स्थिति में उनकी मौत हो गई थी। शोक सभा में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिका तथा छात्र छात्राओं ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर राम प्रसाद पाठक, मोहम्मद शमी अहमद, विद्यानी बाखला, प्रभा कुमारी, मुकेश चतुर्वेदी, निरंजन शाह, दिनेश कुमार यादव, प्रवीण कुमार , उपेंद्र राम के अलावे अन्य कई शिक्षक मौजूद थे।