कांडी/गढ़वा : कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंडीपुर स्थित कोयल नदी से सोमवार को अवैध बालू लड़े दो ट्रेक्टर को जब्त कर थाना ले आई है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया। थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि जब्त दोनों ट्रेक्टर को थाना ले लाया गया है। आगे की कार्यवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जा रही है ।

