गढ़वा--पुलिस अधीक्षक महोदय, गढ़वा के द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। GARHWA

 आज दिनांक 13.01.2022 को पुलिस अधीक्षक महोदय, गढ़वा के द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर समीक्षा की गई एवं निर्देश दिए गए :- 1. विगत माह प्रतिवेदित कांडों एवं उसके अनुसंधान की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक कांड में ससमय आरोप पत्र समर्पित करते हुए निष्पादन किए जाने का निर्देश दिया गया। विशेष रूप से चोरी, गृहभेदन एवं वाहन चोरी में संलिप्त अपराध कर्मियों एवं गैंग को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। हाल के दिनों में गढ़वा शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों में चोरी के मामले के उदभेदन हेतु पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी, गढ़वा एवम चोरी के मोटरसाइकिल के साथ अपराधकर्मियों को पकड़े जाने के लिए थाना प्रभारी, रमकंडा एवं विशुनपुरा के कार्यों की सराहना की गई । 2.  कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देश का हाट बाजार एवं अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थल पर सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया। साथ ही पुलिस पदाधिकारी /कर्मियों के द्वारा भी कोविड-19 से स्वयं के बचाव हेतु प्राप्त निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया । साथ ही जिन पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के द्वारा कोरोना वैक्सीन ले ली गई है उन्हें बूस्टर डोज लगाने का निर्देश दिया गया। 3. आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती थाना धुरकी, खरौंधी एवं नगरउंटारी को सीमावर्ती क्षेत्र में अपराधिक तत्वों के विरुद्ध गहन अभियान चलाने एवं आवाजाही वाले मार्गो पर चेक पोस्ट लगाकर जांच करने का निर्देश दिया गया । 4.  सभी थाना प्रभारी को थाना दिवस का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया ताकि भूमि विवाद से संबंधित मामलों में फंसे लोग अपनी समस्या के निवारण के लिए थाना पर उपस्थित हो सके। साथ ही सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस निरीक्षक को यह निर्देश दिया गया कि प्रत्येक थाना दिवस को अपने क्षेत्र अंतर्गत एक थाना में निश्चित रूप से स्वयं उपस्थित रहें ताकि उपरोक्त आयोजन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके एवं भूमि विवाद का  ससमय निपटारा करते हुए भविष्य में उक्त विवाद के कारण उत्पन्न होने वाले मारपीट एवं हिंसा की संभावना को रोका जा सके। 5.  सभी थाना प्रभारी को सप्ताह में एक दिन थाना पर सभी  पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के साथ एक बैठक आयोजित करने एवं अगर कोई पुलिस पदाधिकारी/कर्मी अवसाद से ग्रसित हो तो उसे चिन्हित करते हुए उसकी समस्या के समाधान के लिए स्वयं पहल करने का निर्देश दिया गया । 6. थाना में वर्षों से पड़े हुए दो पहिया वाहनों के निस्तारण हेतु सार्थक कदम उठाने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया। विशेष रुप से लावारिस वाहनों के पंजीयन नंबर के आधार पर उसके वास्तविक मालिक को चिन्हित करते हुए अग्रतर कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया गया। 7. माननीय न्यायालय से निर्गत  वारंट/ कुर्की, सूचना अधिकार से संबंधित मामले, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन एवं पी0जी0 पोर्टल से संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया। 8. दूसरे राज्यों की पुलिस के द्वारा अगर अपने कांड के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी से संपर्क किया जाता है तो उन्हें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि गिरफ्तारी के दौरान दंड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के साथ-साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा डी0के0 बसु न्यायादेश में दिए गए निर्देशों का दृढ़ता पूर्वक  अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। वर्तमान में कोरोना महामारी के मद्देनजर अधिकांश थाना प्रभारी उक्त बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिये।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa