गढ़वा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 50 लीटर महुआ शराब ले जा रहे स्कूटी सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक मेराल थाना क्षेत्र के दुलदुल गांव निवासी शिव कुमार साह का पुत्र वीरेंद्र कुमार गुप्ता बताया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी। युवक के द्वारा स्कूटी से अवैध शराब बिक्री करने शहर की ओर जा रहा है। तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। तत्काल छापेमारी करते हुए उक्त युवक को शहर के सोनपुरवा लाइन उस पार धर दबोचा गया है। जब उक्त युवक की जब स्कूटी की तलाशी ली गई तो स्कूटी मे रखे एक ट्यूब में 50 लीटर महुआ शराब पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने स्कूटी व शराब को जब्त कर थाना ले आई। उन्होंने बताया कि गढ़वा थाना कांड संख्या 5/22 धारा 272, 273, 290 आईपीसी 47(A) उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब का कारोबार करने वाले को पुलिस किसी भी कीमत में नहीं बख्शेगी।