कांडी /गढ़वा : कांडी -थाना प्रभारी फैज रब्बानी के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को कांडी बाजार क्षेत्र सहित थाना क्षेत्र के अन्य जगहों पर माष्क जांच अभियान चलाया गया।थाना प्रभारी ने दुकानदारों व बाजार क्षेत्र में आये लोगों को बिना मास्क लगाए समान की बिक्री व खरीद करना करोना गाइड लाइन का उलंघन है।उन्होंने लोगों से कहा कि बिना माष्क लगाए कोई भी अपने घर से बाहर नही निकले।साथ ही बिना जरूरत के अपने घरों से नही निकलें।