कांडी थाना व प्रखंड कार्यालय के कुल 57 लोगों का किया गया रैपिड एंटिजन टेस्ट-- report brajesh panday

 कांडी /गढ़वा : कांडी प्रखंड में गुरुवार को 57 लोगों का कोवीड 19 टेस्ट किया गया।

राज्य में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने फ्रंट लाइन वर्करों का रैपिड एंटिजन टेस्ट करा रही है।

गुरुवार को कांडी थाना में थाना प्रभारी सहित 41 लोगों का टेस्ट किया गया जबकि प्रखंड कार्यालय में बीडीओ, बीपीओ व नाजीर सहित 16 लोगों का टेस्ट किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए रेफरल अस्पताल मझिआंव के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर गोविंद सेठ ने बताया कि कांडी में टेस्ट किए गए सभी 57 लोगों का रिजल्ट नेगेटिव आया है।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa