कांडी/गढ़वा :कांडी थाना क्षेत्र के सरकोनी निवासी सोनू शर्मा 24 वर्ष की मौत सड़क दूर्घटना में हो गई।मृतक मोटरसाइकिल से नरेश शर्मा व यमुना देबी के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर सरकोनी से मोहम्मदगंज जा रहा था। मोहम्मद गंज थानां मोड़ से कुछ दूर एक पुलिया के समीप अपराह्न में लोहा लदे पिकप हैं से साइड लेने के दौरान घटी है। इस दौरान वैन पर लदा रॉड बाइक चालक के गर्दन में घुस गई. इस कारण उसकी मौत मौके पर हो गयी. घटना के बाद वैन चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर मोहम्मद गंज थाना प्रभारी मनोज कुमार, एस आई अजय कुमार केरकेट्टा जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुचे. घायलों को हुसैनाबाद अस्पताल भेजा. जबकि आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद मृतक सोनू शर्मा का पोस्टमार्टम हुसैनाबाद अस्पताल में कर शव को उसके परिजनों को सौप दिया गया।