20 सूत्री अध्यक्ष एवं मुखिया प्रतिनिधि द्वारा गड़ा खुर्द पंचायत में पैक्स का उद्घाटन किया गया REPORT BRAJESH PANDAY

कांडी/गढ़वा : कांडी प्रखंड के ग्राम गाड़ा खुर्द स्थित पैक्स में रविवार को बीस सूत्री अध्यक्ष विकास उपाध्याय व मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सत्र 2021-22 के लिए धान क्रय केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।उद्घाटन के बाद बीस सूत्री अध्यक्ष ने बताया कि गाड़ा स्थित धान क्रय केंद्र में प्रखंड के 5 पंचायत गाड़ा खुर्द, खरौंधा, राणाडीह, शिवपुर व बलियारी के किसानों की धान की खरीदारी होगी।उन्होंने कहा कि इस क्रय केंद्र पर धान बेचने आने वाले किसानों से किसी भी प्रकार की धान की कटौती नहीं किया जायेगा।कहा कि इस केंद्र पर 1940 रुपए प्रति क्विंटल किसानों के धान की खरीद होगी। जबकि 110 रूपये प्रति क्विंटल किसानों को बोनस मिलेगा।मौके पर कई किसान उपस्थित थे।




Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa