कांडी/गढ़वा :कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित वनांचल ग्रामीण बैंक की शाखा में कोवीड 19 के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई।
एक ओर जहां पैसे जमा व निकासी के लिए बैंक में लोगों का तांता लगा रहा वहीं राशि निकासी सहित अन्य कागजात की वेरीफिकेशन के लिए सैकड़ों ग्राहकों ने ब्रांच मैनेजर को घेरे रखा।
बैंक में ग्राहकों से खचाखच भरी भीड़ में अधिकतर लोग बिना मास्क के नजर आ रहे थे।बावजूद इसके ब्रांच मैनेजर द्वारा इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था।
ग्राहकों की बैंक में भारी भीड़,बिना मास्क के बैंक में पहुंचने सहित कोवीड 19 को लेकर सरकार व प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के उलंघन के बारे में मीडिया द्वारा पूछे जाने पर ब्रांच मैनेजर द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया।