आर के पब्लिक स्कूल उचरी में स्वामी विवेकानंद की 159वीं जयंती मनाई गई REPORT ANUP SINGH

 मझिआंव-युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की 159 वीं जयंती मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के उचरी आर के पब्लिक विद्यालय परिसर में विद्यालय के निदेशक अलखनाथ पांडे के नेतृत्व में मनाई गई। सबसे पहले उनकी तस्वीर पर बारी बारी से सभी लोगों ने पुष्प अर्पित किया। इसके पश्चात निदेशक अलखनाथ पांडे ने कहा कि जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जा रही है।साथ ही उनके विचारों पर चलने के लिए युवाओं को उन्होंने प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को स्वामी जी के विचारों एवं आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। क्योंकि उन्होंने शिकागो धर्म सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करके देश का गौरव बढा़ये थे। मौके पर राजेश कुमार पाठक, रुपेश पांडे, हिना परवीन,दिव्या सिंह,अनूप मिश्रा,अभिषेक कुमार,कॉसलेस दुबे,रुचि सिंह, गीतांजलि देव एवं हनीफ अंसारी, संतोष गुप्ता,राकेश प्रजापति,समीर वर्मा आदि लोग मौजूद थे।






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa