हरिहरपुर क्षेत्र में सोमवार को 15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोरों के मध्य कोरोना से रोकथाम हेतु टीकाकरण किया गया report brajesh

 कांडी /गढ़वा : हरिहरपुर क्षेत्र में सोमवार को 15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोरों के मध्य वैश्विक महामारी कोरोना से रोकथाम हेतु टीकाकरण किया गया जिसमें क्षेत्र के किशोर बच्चों एंव बच्चियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व्वेक्सिन लेने आये बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। वेक्सिनेशन के लिए राजकीयकृत शंकर प्रताप देव उच्च विद्यालय में कमल सैनी व  एएनएम सविता कुमारी के द्वारा 81 छात्राओं को पहली खुराक दी गई जंहा मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अलाउद्दीन व अजित सिंह भी कार्यक्रम में छात्रों के उत्साह को बढ़ा रहे थे। वंही मझिगावां वेक्सिनेशन सेंटर पर एएनएम हन्ना तिर्की व समाज सेवी दिनेश प्रसाद गुप्ता के द्वारा छात्रों को वेक्सिनेशन की पहली खुराक दिया गया मझिगावां कोविड सेंटर पर पहली बार टीकाकरण करवाने के बाद छात्रा ममता कुमारी ने कहा कि सुई लेने से पहले अंदर से घबराहट जैसा लग रहा था कि सुई लेने में कैसा महसूस होगा पर जैसे ही मैने पहली खुराक ली मेरे अंदर की सारे भय दूर हो गए और मैने सुई लिया वंही छात्र उज्ज्वल साह ने बताया कि व्वेक्सिन लेने की इक्षा मुझे बहुत पहले से ही थी पर उम्र सीमा के कारण व्वेक्सिन नही ले पा रहा था। अब मैं व्वेक्सिन ले लिया हूं मुझे किसी तरह की कोई भय नही है। उन्होंने शेष छात्र-छत्राओं से भी अपील किया है कि आप सभी भी अपने हिस्से की सुई लेकर अपने शरीर के साथ -साथ समाज व पूरे देश को सुरक्षित रखें। सुई लेने वालों में पुष्पा कुमारी, अयोध्या कुमार, चंपा कुमारी, रानी कुमारी, संध्या कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa