रतनाग में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का हुआ आयोजन -REPORT-VIKKI

 झारखण्ड पलामू :- पाण्डु प्रखण्ड  अंतर्गत रतनाग पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का हुआ आयोजन, इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल वर्तमान जिला परिषद सदस्य पाण्डु श्री अनिल चन्द्रवंशी ने सामुहिक रूप से दिप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया,इस कार्यक्रम में पशुपालन विभाग, पीडीएस विभाग, पेंशन विभाग, पीएम आवास विभाग, jslps,बाल विकास परियोजना ऐसे और कई विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया।इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य श्री अनिल चन्द्रवंशी के द्वारा एवमं विभिन्न स्टॉल के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं का जानकारी दिया गया।इस कार्यक्रम में आम नागरिक अपने कार्य कराने हेतु उपस्थित हुए।मौके पर प्रखंड प्रमुख सरोजा देवी, मुखिया निर्मला देवी, कृषि ऑपरेटर पंकज कुमार, मनरेगा ऑपरेटर अनिल ठाकुर, सन्तन कुमार ,और कई लोग उपस्थित थे।




Latest News

वीरेंद्र साव ने जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर दिया जीवनदान, लोगों से किया रक्तदान का आह्वान Garhwa