कांडी/गढ़वा :कांडी प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर गांव में गुरुवार को ग्रामीणों की एक अहम बैठक कर सर्वसम्मति से प्रत्येक रविवार की शाम साप्ताहिक बाजार लगाने का निर्णय लिया गया।गड़ा खुर्द पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी नीरज कुमार सिंह के समक्ष ग्रामीणों ने साप्ताहिक बाजार के सफल आयोजन को लेकर एक ग्यारह सदस्यीय कमेटी का गठन किया।ग्रामीणों की सर्वसम्मति से कृष्णा चौधरी को अध्यक्ष, कमलेश चौधरी को सचिव व अरविंद मेहता को सचिव बनाया गया जबकि सुनिल मेहता,करण चौधरी, प्रवेश चौधरी,कपिलदेव मेहता,सुदेश्वर चौधरी,सुदामा चौधरी,कामता प्रसाद मेहता व अरविद पासवान को सदस्य बनाया गया है।ग्रामीणों की उपस्थिति में 12 दिसंबर को नारायणपुर गांव में हवन पूजन के साथ विधिवत होगी।