हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त जनरल बिपीन रावत, उनकी पत्नी और अन्य सैन्य कर्मियों की मौत पर ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल नारायणपुर, टंडवा, गढ़वा ने दुख व्यक्त किया। oxford

 हेलीकॉप्टर में दुर्घटनाग्रस्त जनरल बिपीन रावत, उनकी पत्नी और अन्य सैन्य कर्मियों की मौत पर ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल नारायणपुर, टंडवा, गढ़वा ने  दुख व्यक्त किया। कहा की “उन्होंने अत्यंत परिश्रम के साथ भारत की सेवा की। 

प्राचार्य:- फादर सुनील लकड़ा ने  कहा  कि  जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे। एक सच्चे देशभक्त, उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया। सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे।  जनरल रावत एक दूरदर्शी थे जिन्होंने भारतीय सेना के उच्च रक्षा संगठन में दूरगामी सुधारों की शुरुआत की और "भारत के संयुक्त थिएटर कमांड की नींव बनाने और सैन्य उपकरणों के बढ़ते स्वदेशीकरण को प्रोत्साहन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल, गढ़वा के प्राचार्य के साथ सभी शिक्षकों ने ऑनलाइन क्लास के दौरान 2 मिनट का मौन रखा तत्पश्चात जनरल बिपिन रावत की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उनके व्यक्तित्व के बारे में बच्चों को जानकारी भी दिये साथ ही  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

प्राचार्य फादर सुनील लकड़ा  ने बताऐ की अभी विद्यालय में क्लास ऑनलाइन अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर के चलाई जा रही है । जिसमें बच्चों ने काफी अच्छा प्रदर्शन  कर रहे हैं ।झारखंड सरकार के निर्देशानुसार सभी कक्षाओं को ऑफलाइन किया जाएगा दूर-दराज के बच्चों के लिए सुरक्षित वाहन की व्यवस्था की गई है संपर्क सूत्र-

9031474750 / 9431474751

नये सत्र 2022-23 में क्लास प्री- नर्सरी से क्लास 6 तक नामांकन के लिए पंजीकरण शुरू किया गया । निर्धारित तिथि को टेस्ट करा कर बच्चों का नामांकन होगी और अंग्रेजी माध्यम में अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करायी जाएगी। जिससे छात्र-छात्राओं को राज्य व देश में अव्वल दर्जा प्राप्त हो।

मौके पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षक आसिफ अली, परमीत कौर, सुमित सोनी, अमित सोनी, नेहा लकड़ा, नम्रता तिर्की, ममता टोपनो, भारती कुमारी, स्वेता सिंह और अलका लकड़ा का विशेष योगदान रहा।






Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi