श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड के चितविश्राम पंचायत सचिवालय में गुरुवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन--nagar

 श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड के चितविश्राम पंचायत सचिवालय में गुरुवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने को लेकर आयोजित विशेष ग्राम सभा मे कुछ विभाग के अधिकारी ही उपस्थित हुए। शेष विभागों के अधिकारी की जगह उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए ।इस ग्राम सभा में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीना साहू, बीटीएम दयानंद पांडेय, प्रखण्ड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीरा कुमारी,प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय पांडेय,प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी सोशलिस्ट राम विशेष ग्राम सभा में उपस्थित थे।इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीना साहू ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दिया ।उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा कई  कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं ।उन्होंने उपस्थित लोगों से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि विशेष ग्राम सभा को यू ट्यूब पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है। विशेष ग्राम सभा में अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेएसपीएलएस, प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रखंड समन्वयक लघु एवं कुटीर उद्योग  के अधिकारी विशेष ग्राम सभा में अनुपस्थित रहे ।सूचना के अभाव में  विशेष ग्रामसभा में ग्रामीणो  की उपस्थिति भी कम रही। मौके पर मुखिया मुस्ताक अहमद,पंचायत राज के प्रखण्ड समन्वयक कौशल कुमार, शेख ,पंचायत सचिव विकास कुमार, रोजगार सेवक आनंद कुमार,पर्यवेक्षिका आरती कुमारी,जेएसएलपीएस निधि कुमारी,भरत कुमार, अशतरुन निशा,नीरज कुमार, धनंजय कुमार, झामुमो नेता अमरनाथ पांडेय ,चंदन पांडेय, संजय पांडेय, साबिद अंसारी धनंजय पांडेय सहित अन्य  उपस्थित थे।






Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi