श्री बंशीधर नगर--प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी तहमीना परवीन ने मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक,झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधकों से मिलकर बच्चों के खाता का आधार सीडिंग के कार्य मे प्रगति की जानकारी लिया।उन्होंने बताया कि जिले के उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखण्ड के सभी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के खाता का आधार सीडिंग कराना है।उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में उन्होंने उक्त दोनों बैंक में जाकर बच्चों के खाता का आधार सीडिंग से सम्बंधित चर्चा किया तथा प्रगति की समीक्षा किया।उन्होंने बताया कि झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक वेद प्रकाश पाल ने बताया कि शिक्षकों के द्वारा प्राप्त सभी बच्चों के खाता व आधार का सीडिंग कर दिया गया है,जबकि अन्य बैंकों में बच्चों के खाता का आधार सीडिंग का कार्य किया जा रहा है।