श्री बंशीधर नगर-लघु सिंचाई विभाग द्वारा संचालित मर्चवार व अधौरा ग्राम स्थित उदवह सिंचाई योजना के रख रखाव व संचालन के लिए ग्रामीणों की बैठक आयोजित कर ग्राम समिति का गठन किया गया।जानकारी देते हुये लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता नजरू राम ने बताया कि उदवह सिंचाई योजना को पूरा कर ग्राम समिति को विभाग द्वारा सौप दिया जायेगा।ग्राम समिति अपने देख रेख में इसका संचालन करेंगे।मर्चवार ग्राम में ग्रामीण माणिक राम की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक कर सर्वसम्मति से ग्राम समिति का राम किशोर प्रसाद को अध्यक्ष, राजू ठाकुर को सचिव,नचिकेत कुमार चौधरी को कोषाध्यक्ष तथा जितेन्द्र चौधरी,सोनी देवी,अशोक राम,जाफ़र अंसारी,विकास ठाकुर,सद्दाम अंसारी,सुरेन्द्र ठाकुर,सुषमा देवी,सरयू राम,संजय प्रसाद को सदस्य बनाया गया।वही अधौरा उदवह सिंचाई योजना के लिए वरिष्ठ शिक्षाविद शारदा महेश प्रताप देव की अध्यक्षता में बैठक कर ग्राम समिति का गठन किया गया।सर्वसम्मति से राजेश्वर देव को अध्यक्ष, संजय प्रताप देव को सचिव,धनन्जय कुमार देव को कोषाध्यक्ष तथा गज्जू शर्मा,गणेश राम,रामस्वरूप राम,जितेंद्र राम,गणेश बैठा,बसंती देवी व नागवंती देवी को सदस्य बनाया गया।मौके पर लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता नजरू राम,कनीय अभियंता अनिल कुमार,मुकेश कुमार,भुल्लू विश्वकर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।