सुंडीपुर में एंटीक्राइम के तहत कांडी पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान KANDI

 कांडी /गढ़वा : कांडी -थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने एंटीक्राइम जांच अभियान चलाया ।  सुंडीपुर में कोयल नदी पुल पर शुक्रवार को कांडी पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर  सैकडों दो पहिया व चार पहिया वाहन की जांच की। थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि गढ़वा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के नेतृत्व में साल के अंतिम दिन व नये वर्ष के अवसर पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।इसी दौरान पुलिस ने शराब लदे एक पिकअप को जब्त कर थाना ले आई है।थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त शराब की कागजात की जांच की जा रही है।जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।




Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa