कांडी/गढ़वा : सोन,कोयल व पंडा नदी में तटबंध निर्माण की स्वीकृति दिलाने पर कांडी प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पलामू सांसद बी डी राम को बधाई दी है।गुरुवार को पार्टी के कार्यालय में एक प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी।सभी ने कहा कि सोन ,कोयल व पंडा नदी के तटवर्ती इलाके में प्रतिवर्ष नदी के कटाव से हजारों एकड़ जमीन नदी में समा गए हैं।लगातार लोगों की मांग पर सांसद ने कोयल नदी में मोखापी से सुंडीपुर,सोन नदी में सुंडीपुर से श्रीनगर होते हुए पंडा नदी में कतार तक तटबंध निर्माण की स्वीकृति दिलाकर सांसद ने लोगों की दशकों पुरानी चिरप्रतीक्षित मांग को पूरा किए हैं।जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।तटबंध निर्माण होने से सोन व कोयल नदी के तटवर्ती सैकड़ो गांव के लोगों की हजारों एकड़ खेत बच जाएगी।
प्रेस वार्ता में सांसद प्रतिनिधि राणा ऋषिकेश सिंह,सूर्यदेव सिंह,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम लाला दुबे,मुखिया कृष्णा दास,विधायक प्रतिनिधि निर्मल विश्वकर्मा, सुरेन्द्र राम,रसीद अंसारी,तस्लीम अंसारी, मिथलेश कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।