आवासीय विद्यालयों में नामांकन को लेकर हुई बैठक कस्तूरबा, समर्थ एवं झारखंड बालिका आदिवासी विद्यालय में नामांकन पर हुई चर्चा- GARHWA

 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 14 दिसंबर 2021 को उपायुक्त श्री राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न आवासीय विद्यालयों में नामांकन हेतु विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त अनुमोदित सूचियों पर निर्णय लेने हेतु बैठक की गई।


समर्थ विद्यालय जिसे अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय कहा जाता है में कुल 43 आवेदन आए थे जिनमें से 16 को प्रथम दृष्टया जिला समिति की ओर से अनुमोदित कर दिया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन को लेकर प्रखंडों से प्राप्त सूची अनुमोदन के निर्णय के क्रम में उपायुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय बनाते हुए 3 दिनों तक व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि पर्याप्त संख्या में सभी कोटि के आवेदनों को प्राप्त किया जा सके।


इसी के तहत झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में प्राप्त हुए कम आवेदनों पर उपायुक्त ने असंतुष्टि व्यक्त करते हुए सभी संबंधित प्रखंडों यथा डंडा, बिशुनपुरा, केतार तथा बरडीहा की प्रखंड स्तरीय समितियों को निर्देश दिया कि व्यापक प्रचार- प्रसार कर नामांकन हेतु आवेदनों की संख्या बढ़ाएं।


मौके पर उपायुक्त श्री राजेश कुमार पाठक के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री राज महेश्वरम, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री दिनेश सुरीन, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजय कुमार, सभी शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, डीपीएम शिक्षा विभाग, एपीओ तथा विभिन्न प्रखंडों की कस्तूरबा वार्डेन मौजूद थीं।






Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi