प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वें वित्त आयोग व केसीसी ऋण समेत अन्य विषयों पर भी हुई चर्चा आपके अधिकार, आपकी सरकार- आपके द्वार" कार्यक्रम की हुई समीक्षा तथा कोविड वैक्सीनेशन को गति देने का दिया निर्देश
आज उपायुक्त श्री राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई। मौके पर उपायुक्त ने आपके अधिकार, आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वें वित्त आयोग, नीति आयोग के सूचकांकों, कल्याण विभाग, केसीसी, श्रमिकों का निबंधन व पीएम किसान वेरिफिकेशन, मनरेगा व कोविड वैक्सीनेशन समेत अन्य विषयों की समीक्षा की तथा पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित आवासों का भौतिक सत्यापन करते हुए उक्त संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु प्राप्त नए लक्ष्य पर कार्य करते हुए आवासों को स्वीकृति देने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने मनरेगा अंतर्गत मनरेगा पार्क, बागवानी योजना वर्ष 2022- 23, महिला मानव दिवस सृजन, एससी/ एसटी मानव दिवस सृजन, 100 मानव दिवस जैसे विषयों पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए इन लक्ष्यों को पूर्ण करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। मौके पर दीदी बाड़ी, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, सोख्ता, खेल मैदान जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के लंबित होने के विषय में भी प्रखंड वार समीक्षा की गई तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी भवनाथपुर, रंका, धुरकी व सगमा को जल्द से जल्द योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मौके पर 15वें वित्त आयोग व केसीसी के कार्यों की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने 15वें वित्त आयोग के तहत ली गई योजनाओं का भौतिक सत्यापन करने तथा उसमें तेजी लाने का भी निर्देश दिया। वहीं कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम के प्री- मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आधार सीडिंग के कार्यों की समीक्षा की तथा उसे गति देने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। बैठक में उपायुक्त ने किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त करने व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराने के संदर्भ में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की तथा इसे आगे और बेहतर रूप देने के लिए पदाधिकारियों द्वारा तैयार कार्ययोजना के विषय में जानकारी ली।
बैठक में उपायुक्त ने वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने हेतु उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों को गहन टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में तैयार वैक्सीनेशन प्लान के तहत हम रोस्टर वाइज 3-3 प्रखंड को चिन्हित कर रहे हैं, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों का यह प्रयास होना चाहिए कि टीकाकरण टीम के द्वारा उन सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों व गांव को कवर किया जाए। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी टीकाकरण टीम व टीका वैन का बेहतर उपयोग करते हुए वोटर लिस्ट को आधार मानकर डोर टू डोर वैक्सीनेशन का कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा उन्होंने जिले में चलाए जा रहे इवनिंग वैक्सीनेशन ड्राइव की भी मॉनिटरिंग करने का निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों को दिया।
बैठक में उपायुक्त ने जिलेभर में चलाए जा रहे "आपके अधिकार, आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम" की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उक्त कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदनों की शत- प्रतिशत ऑनलाइन एंट्री उसी दिन करवाना सुनिश्चित करेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार करवाते हुए अधिक से अधिक लोगों को इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम से लाभान्वित करने की ओर कार्य करेंगे। उपायुक्त ने पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तर से प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों को भी नियमित तौर पर गहनता से शिविर की मॉनिटरिंग करने तथा अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन शिविर में ही संभव हो इस संदर्भ में विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया।
उक्त बैठक में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त गढ़वा, अपर समाहर्ता गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी रंका, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक गढ़वा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंडों से आए प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।