डंडई के लवाही गांव के एक ट्रक चलाने सीखने गया युवक की छत्तीसगढ़ में मौत- dandai

 ट्रक चलाने सीखने गया डंडई प्रखंड क्षेत्र के लवाही गांव निवासी लगभग 25 वर्षीय एक युवक का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शनिवार को उसका शव गांव पहुंचते ही परिजनों में मातम छा गया और लोगों का रो रो कर बुरा हाल था। घटना को लेकर  मृतक दीपू कुमार के पिता चनारिक साह ने बताया कि  दीपू कुमार ट्रक चलाने सीखने के लिए अक्टूबर माह में  छत्तीसगढ़ के कोरबा गया था। गाड़ी चलाने के क्रम में ब्रेक फेल होने से गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे ट्रक के दबने से दीपू का मौत हो गई।  मृतक के घर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का परिवार बहुत ही गरीब है परिवार को चलाने के लिए दीपू ट्रक सिखने के लिए छत्तीसगढ़ गया था। लेकिन आज इस परिवार पर पहाड़ टूट गया।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi