कांडी /गढ़वा : कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कसनप -खरसोता मुख्य मार्ग पर ढेलकाडीह गांव के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त घायल ब्यक्ति की पहचान हरिहरपुर गांव के बालधनी पासवान के 40 वर्षीय पुत्र ललन पासवान के रूप में किया गया।घटना गुरुवार शाम तकरीबन चार बजे की बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक घायल ब्यक्ति सड़क पर ही पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दे दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त घायल ब्यक्ति सुंडीपुर तरफ जा रहा था कि बाइक अचानक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। जिसमें घायल ब्यक्ति को माथा एवं कनपटी में गंभीर चोट आई है। और कान से खून भी बह रहा था।