कांडी /गढ़वा : कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला पंचायत के हरिगावां मोड़ पर गुरुवार को मुख्य सड़क के समीप रह रहे मुसहर परिवार टेंपो पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुसहर परिवार बरछया करके अपने घर वापस लौट रहे थे। उसी क्रम में यह घटना घटी है
जिस टेंपो से वे लोग वापस लौट रहे थे वह टेम्पू बरडीहा प्रखंड के सलगा पहाड़ी के पास पलट गया जिस में मुसहर परिवार के दर्जनों लोग घायल हो गए।उसी सड़क से गुजर रहे कांडी जिला पार्षद हसन रजवार ने बरडीहा पुलिस को फोन कर सुचना दिया एवं साथ ही बेहतर उपचार हेतु सभी घायलों को एंबुलेंस व एक निजी वाहन से रेफरल अस्पताल मझिआंव भेजवाया। खबर लिखे जाने तक सभी की हालत गंभीर बनी हुई थी।