शिवपुर गांव निवासी 55 वर्षीय विजय पांडे की राजस्थान में हुई मौत--KANDI-

 कांडी/गढ़वा : कांडी थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी विजय पाण्डेय 55 बर्ष की मौत राजस्थान  में संदेहास्पद स्थिति में  हो गयी।परिजनों के अनुसार वे वहां पर गांव के ही एक ठेकेदार के द्वारा प्रमोक सोलर पावर प्रोजेक्ट भिवाड़ जिला बाड़मेड़ राजस्थान में मजदूरी करने के लिए एक माह पूर्व ही ले जाये गये थे। गुरुवार को ठेकेदार द्वारा फोन कर मौत की सूचना दिया गया। मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि उनकी मौत कैसे हुई, इस बारे में अभी तक कोई सूचना प्राप्त नहीं है।उनकी मौत संदेह के घेरे में है।ठीकेदार भी गांव का ही है। शुक्रवार की देर रात तक शव आने की संभावना है। मृतक घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था , अचानक मौत होने से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।मृतक अपने पीछे 20 बर्ष व 17 बर्ष की दो लड़की व दो नाबालिग लड़का को छोड़ गया है।अब सभी की देखभाल की जिम्मेदारी पत्नी गीता देवी पर आ गया है।








Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi