कवलदाग में पीलिया से 40 वर्षीय युवक की हुई मौत REPORT BRAJESH

 कांडी /गढ़वा : कांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मांझीगंवा में शनिवार की रात कवलदाग टोला निवासी 40 वर्षीय बुधन रजवार की मृत्यु पीलिया नामक बीमारी से हो गई।इस संबंध में मृतक का पुत्र शिव प्रसन्न रजवार ने बताया कि मेरे पिताजी को जॉन्डिस यानि पीलिया नामक बीमारी का बहाना हुआ था और मैंने कई जगहों पर उनका इलाज भी कराया परन्तु दवा से कोई फायदा नहीं हुआ। उसने रोते बिलखते हुए बताया की मैं अत्यंत गरीब व्यक्ति हूं इसलिए कहीं बड़ा हॉस्पिटल में अपने पिताजी को इलाज नहीं करा पाया।

यदि मेरे पास इलाज कराने के लिए पैसा होता तो मेरे पिताजी की मृत्यु नहीं होती।वहीं मृतक के परिजनों द्वारा सोन नदी के तट पर अंतिम दाह संस्कार किया गया।




Latest News

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त संग्रह Garhwa