कांडी/गढ़वा : वर्तमान महागठबंधन में जेएमएम कि सरकार के 2 वर्षों के कार्यकाल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां जन जन तक पहुंचाने और लोगों को हर सुविधा देने को लेकर "आपके अधिकार,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम" का आयोजन किया जा रहा है। वहीं जिला उपायुक्त राजेश कुमार पाठक के निर्देशानुसार कांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मनोज तिवारी के द्वारा राणाडीह पंचायत सचिवालय में "आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम"का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राणाडीह पंचायत मुखिया कृष्णा दास एवं पंचायत सचिव सुदर्शन राम के देख रेख में किया गया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण लाभुक उपस्थित हुए और इस दौरान कुल 383 आवेदन दिए। जिसमें पीडीएस से संबंधित नया राशन कार्ड 13, सरेंडर राशन कार्ड 1, पेंशन से संबंधित 90, कंबल वितरण 80, पेयजल से संबंधित चापाकल मरम्मती 4, प्रमाण पत्र निर्गत से संबंधित जाति एक, निवास एक, भूमि सुधार से संबंधित दाखिल खारिज एक, कृषि विभाग से संबंधित किसान क्रेडिट कार्ड 10, ई श्रम 40, मनरेगा से संबंधित नया जॉब कार्ड 32, 15वें वित्त से 5, एसबीएम से संबंधित 4, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 30, पशुपालन से संबंधित गाय पालन 12, बकरी पालन 15, मुर्गी पालन दो, विद्युत विभाग से संबंधित एक एवं चारा मशीन संबंधित एक आवेदन पड़े। कुल 383 आवेदन में से 192 आवेदन स्वीकृत किए गए, बाकी आवेदन लंबित रहे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में कोविड-19 की 40 वैक्सीन भी लगाई गई। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी के द्वारा निरंतर एलाउंसमेंट करते हुए लोगों को इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते रहे और उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से पंचायत के लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है। ताकि जरूरतमंद लोगों को पेंशन,आवास, कृषि, स्वास्थ्य, जमीन से संबंधित जैसे कई मूलभूत समस्या दूर हो रही है। मौके पर बीपीओ कमलेश राम, अंचल निरीक्षक बेलासूस केरकेट्टा, जगन्नाथ माझी, रोजगार सेवक विनय राम, शहीद अंसारी,रहीम अंसारी,सुजीत कुमार,रणजीत सिंह, कविता सिंह, सुनील पांडे,मुनेश्वर साहू, राजस्व कर्मचारी दीपक यादव,गणेश सिंह चौधरी, पूर्व मुखिया श्याम बिहारी दुबे, लव कुमार सिंह, ललित बैठा,प्रमोद सिंह,जवाहिर राम सहित सैकड़ों किसानों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।