विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज लगभग 1:00 बजे सलैयाडिह ग्राम पंचायत के कोन मोड बस स्टैंड पर सूरज कुमार कुंभ लगभग 32 वर्ष पुत्र विंध्याचल गुप्ता निवासी पुरानी मार्केट कोन थाना कोन के पास से एक बैग में 3 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया मौके पर दरोगा अरशद खान ने कहा कि पुलिस कप्तान महोदय के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी दुध्दि के पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र के सलैयाडिह ग्राम पंचायत में स्थित कोन मोड़ बस स्टैंड के पास से उक्त अभियुक्त अपने साथ लिए बैग में 3 किलोग्राम गांजा लेकर अपने घर पुरानी मार्केट कोन जाने हेतु बस में सवार होने ही वाला था कि मुखबिर की सूचना पर इसे धर दबोचा गया तथा संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया गिरफ्तार करने के दौरान सिपाही किशन कुमार ,आलोक मिश्रा मौजूद थे वही कोन मोड़ बस स्टैंड पर भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह की अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जाने से स्थानीय व्यापारी व बस चालकों में इस बात का हड़कंप मचा था कि आने वाले समय में यात्रियों पर भी विशेष निगरानी रखनी होगी ताकि भविष्य में सवारी बसों पर यात्रा करने वाले यात्री कहीं हम बस चालको को भी ना फसा दे