झारखंड मुक्ति मोर्चा के सदस्यों की बैठक--वार्ड संख्या 3 के अध्यक्ष शरीफ अंसारी, सचिव अभय कुमार मिंटू को बनाया गया--NAGAR-

  श्री बंशीधर नगर:--झारखंड मुक्ति मोर्चा के सदस्यों की बैठक वार्ड नंबर 3 में लाल बाबू खान के आवास के समीप किया गया. बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड स्तरीय कमेटी का गठन पर विचार विमर्श किया गया. जिसमें वार्ड संख्या 3 के अध्यक्ष शरीफ अंसारी, सचिव अभय कुमार मिंटू को बनाया गया. वहीं उपाध्यक्ष मुख्तार खान, राजू सौदागर, सिकंदर अंसारी, उज्जवल कुमार, अंकित कुमार सहसचिव अफरुल्लाह अंसारी,कोषाध्यक्ष रंजन कुमार छोटू,संगठन सचिव अलाहु खान, मीडिया प्रभारी मिन्नतुल्लाह अंसारी को बनाया गया। बैठक में पर्यवेक्षक के रुप में रंजन कुमार छोटू लाल बाबू खान, अलाहु खान,अभय कुमार मिंटू की मौजूदगी में कमेटी का गठन किया गया। झामुमो नेता लालबाबू खान ने कहा कि अब नगर पंचायत में संगठन मजबूती हो रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड स्तरीय है कमेटी का गठन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा कई प्रकार के कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिससे आम लोगों को योजनाओं का सुविधा मुहैया हो रहा है। मौके पर चंदन कुमार, अंसार खान, इसराइल खान, अरशद खान,इरफान खान, राजेश गुप्ता बबलू, शौकत खान इकबाल खान सिराजुद्दीन खान हजरत अंसारी अब्दुल्लाह अंसारी, फिरोज खान, शाहजाद खान,लाडे खान सहित अन्य लोग मौजूद थे।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi