श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग 27 लाख की लागत से वार्ड नम्बर 4 में राजा पहाड़ी से बांध तक पीसीसी पथ,वार्ड नम्बर 12 में सत्यव्रत वर्मा के घर से इसराइल अंसारी के घर तक नाली पटिया निर्माण तथा वार्ड नम्बर 16 स्थित एन एच 75 से शिव मंदिर तक बनने वाले पीसीसी पथ का शिलान्यास नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी,उपाध्यक्ष लता देवी,वार्ड पार्षद व विधायक प्रतिनिधि ने संयुक्तरूप से नारियल फोड़कर किया।उक्त तीनों योजनाओं के शिलान्यास के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के दो पीसीसी पथ व एक नाली पटिया निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्ण किया जायेगा।उन्होंने कहा कि उक्त दोनों पथ बन जाने व नालीपटिया बन जाने से लोगो को काफी सुबिधा होगी।उन्होंने कहा कि चुनाव के समय बहुत नजदीक से पूरे क्षेत्र को देखा है।उसी के आधार पर योजनाएं तैयार कर धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्षों में कई विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा चुका है।जिसका लाभ वार्डवासियों को मिल रहा है।उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र विकसित व सुन्दर हो,स्वच्छ हो इसके लिए हम संकल्पित हैं।आगामी नव वर्ष के अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया जाना है।शुद्ध पेयजल के लिए जलमीनार का अधिष्ठापन कराया जाना है।पर्यटन के दृष्टिकोण से एन एच 75 से बाबा बंशीधर मंदिर व राजा पहाड़ी शिवमंदिर सोलर स्ट्रीट लाइट से जगमग होगा।मौके पर नगर प्रबन्धक रवि कुमार,कनीय अभियंता उदय शंकर,कौशल किशोर,वार्ड पार्षद राजकुमार प्रसाद,संध्या देवी,मीरा देवी,रंजन कुमार उर्फ छोटू,नीरज कुमार,बृंद कुमार सोनी,राजेश कुमार,अनिल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।