मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति द्वारा 22वें मानस महायज्ञ को लेकर19 दिसंबर को आम जनों की बैठक KANDI-

 कांडी/गढ़वा : प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में अवस्थित अयोध्या धाम के सिद्ध पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री प्रेम शंकर दास जी महाराज की कुटिया के प्रांगण में मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष समाज सेवी नरेश प्रसाद सिंह ने की। इस दौरान सतबहिनी में 22 वें मानस महायज्ञ के आयोजन को लेकर आम जनों की आवश्यक बैठक बुलाने पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि चूंकि इस महायज्ञ का आम जनों के द्वारा आयोजन किया जाता है। इसलिए समय रहते बैठक बुलाकर महायज्ञ के आयोजन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विचार मंथन जरूरी है। इसलिए आगामी 19 दिसंबर 2021 रविवार को आम जनों की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया। इस निमित्त समिति के विशिष्ट स्थायी, सदस्य, स्थायी सदस्य एवं सामान्य सदस्यों के साथ आम जनों से बैठक में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह, सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र, उपसचिव सुदर्शन तिवारी, सतबहिनी के संत हरिदास जी, अंकेक्षक द्वय नवल किशोर तिवारी एवं नंदलाल दुबे, रामजन्म पांडेय, शंभूनाथ सिंह, उमेश साह, जय किशुन राम, रमेश तिवारी, शंभू साह, देवी दयाल राम सहित कई लोग उपस्थित थे।




Latest News

भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल Ranchi