कुश्ती प्रतियोगिता 2021 गोवा में स्वर्ण पदक जितने पे अनु प्रियदर्शी को मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया garhwa

 9वी राष्ट्रीय सीनियर ,जूनियर महिला/पुरुष ट्रेडिशनल कुश्ती प्रतियोगिता 2021 गोवा में पदक प्राप्त खिलाड़ियों का सम्मान समारोह सम्पन हुवा! जिसमें अनु प्रियदर्शी को 45 kg वर्ग में स्वर्ण पदक जितने पे ज़िला खेल पदाधिकारी  (DSO GARHWA) श्री तूफान कुमार पोद्दार के द्वारा मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया  ,मौक़े पे। ज़िला परिषद् उपध्यक्षा श्री मती रेखा चौबे, उमेश सहाय सर,विजय केशरी नंद जी संतोष केशरी ,ब्रजेश उपाध्याय सम्मानित खिलाड़ी और उनके अभिभावक गण, ओर इस सम्मान समारोह के कर्ता धर्ता मुकेश गोंड, ओर शैलेन्द्र पाठक उपस्थित थे








Latest News

भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल Ranchi