हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में भारत माता के वीर सपूत सीडीएस बिपिन रावत एवं उनके पत्नी सहित 11 वीर सपूत के असामयिक निधन पर भारतीय जनता पार्टी जिला गढ़वा के द्वारा काली स्थान मंदिर के प्रांगण में शोक सभा का आयोजन किया। जिसमें जिला महामंत्री संतोष दुबे ने कहा कि भारत माता के वीर सपूत सेनापति जननायक सीडीएस बिपिन रावत के असामयिक निधन देश के लिए बहुत बड़ा क्षति है इसकी भरपाई नहीं की जा सकती । गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा उनके कुशल नेतृत्व में देश के सेना का मनोबल शिखर पर पहुंचा । उन्होंने साहसिक कदम उठाए और देश के सेना को अत्याधुनिक बनाया एवं उनके मनोबल को बढ़ाया । जिससे भारतीय सेना का विश्व के मानचित्र पर कुशल एवं साहसिक सेना के रूप में उपस्थिति कराया । जिसमें सेनापति विपिन रावत जी का बहुत बड़ा योगदान रहा । उनके अदम्य साहस एवं कुशल रणनीति से देश के सेना ने पाकिस्तान एवं चीन को मानसिक रूप से एवं वीरता पूर्वक उन्हें करारा जवाब दिया और कई बार पीछे हटने पर मजबूर किया । भारत माता के वीर सपूत को देश हमेशा याद रखेगा । उक्त शोक सभा में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य राज कुमार मद्धेशिया विजय केसरी प्रदीप पासवान सूरज गुप्ता मीडिया प्रभारी रिंकू तिवारी सुरेश केसरी ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री रविंद्र जयसवाल मनोज पाठक राजाराम दुबे उमेश कश्यप बंधु राम कुमार सौरव सहित भारतीय जनता पार्टी के लोग उपस्थित थे।