गढ़वा सोशल वर्कर संस्था के सदस्य के द्वारा दो यूनिट रक्त दान कराया गया .संस्था के संचालक आकाश केशरी को यह सूचना मिली कि चंदा चौबे उम्र 35 वर्ष जो की सदर अस्पताल गढ़वा में इलाजरत है जो कि नगर उटारी गढ़वा की रहने वाले हैं चिकित्सको ने ऊँहे रक्त कमी बताई थी । उन्हे डेलासिस के लिए ए पॉजिटिव रक्त की अति आवश्यकता थी । तभी आकाश केशरी ने अपने संस्था के सदस्यों से बातचीत की संस्था के सदस्यों ने बताया कि हमलोग का सदस्य का ए पॉजिटिव रक्तदान हो चुका है तब भी आकाश केशरी ने अपनी खोज जारी रखी अनंत गढ़वा शहर जय मा गढ़देवी मन्दिर के मुख्य पुजारी राजन पांडेय बाबा जो गढ़देवी मुहल्ला के रहने वाले है उन्हे रक्त दान करने को राजी कराया तथा उनको बुके देकर उनसे आशीर्वाद लिया साथ ही साथ बिगत रात को एक जरूरतमंद का संस्था की और से ब्लड उपलब्ध कराया गया था चंदन कुमार जो नगर उटारी का रहना वाला था थैलीसीमिया पीड़ा से पीड़ित था उसके शरीर में मात्र 2 ग्राम खून था संस्था के सदस्य मोनू कश्यप के द्वारा उन्हे तत्कालीन रात्रि नो बजे ओ पॉजिटिव रक्तदान करके उपलब्ध कराया गया मोके पे उपस्थित आकाश केशरी ने कहा की हमारे संस्था का एक ही मकसद हैं ज़रूरत मन्दो की सेवा और इसके लिए हम हमेशा तत्पर पर हैं ओर साथ ही साथ दोनों रक्त दाता का अभार प्रकट किया ओर शहर के ज़रूरत मन्दो को भरोसा दिलाया की आगे भी संस्था से लोगो की मदद की जाएगी तथा संस्था के सदस्य आशु गुप्ता को जन्मदिन पे उनको जन्मदिन की अनंत शुभकामना एवं बधाई दिया उपस्थित संस्था के संचालक आकाश केशरी , सक्रिय सदस्य शुभम केशरी , मीडीय प्रभारी अंशु कांस्यकार उपस्थित थे ।