चिनिया प्रखंड में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी ने प्रखंड के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया-- Report vikash

 गढ़वा: देशभर में चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान के तहत गढ़वा जिले के चिनिया प्रखंड में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी ने प्रखंड के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों से निश्चित रूप से टीकाकरण कराने की अपील की। डॉ असजद अंसारी ने कहा कि टीकाकरण ही कोविड 19 से बचाव का एकमात्र उपाय है। टीका के साथ-साथ सावधानी की भी जरूरत है। वहीं हर व्यक्ति को निश्चित रूप से टीकाकरण कराना चाहिए। यह काफी सुरक्षित है। टीका लेने से किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है। सभी लोग बेहिचक टीकाकरण केंद्र पर आएं व टीका जरूर लगवाएं। इस दौरान उन्होंने चिनिया प्रखंड के विभिन्न गांवो में चिरका, खुरी, नकसीलि, मसरा, कन्यादह, बंदुआ, रणपुरा, राजबांस आदि में जाकर आम लोगों को जागरूक कर टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अपने साथ देश की सुरक्षा में भी अपनी सहभागिता निभाएं। मौके पर चिनिया प्रखंड विकास पदाधिकारी कालीदास मुंडा ने कहा उपायुक्त राजेश कुमार पाठक के आदेशानुसार पूरे जिले में सघन कोविड-19 टीकाकरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसलिए सभी लोग टीका केंद्र पहुंच कर अवश्य टीकाकरण करा लें। ताकि वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति मिल सके। इस अवसर पर उपरोक्त लोगों के अलावे समाजसेवी मो फरीद खान,  एमपीडब्ल्यू लाल मोहम्मद अंसारी, एएनएम अरवीना, सुमन, संजू देवी समेत ब्लॉक के कर्मी मौजूद थे।




Latest News

ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के ठिकानों पर हमला सराहनीय व वंदनीय : प्रिन्स Kandi