कांडी में समग्र शिक्षा के तहत झारखंड शिक्षा परियोजना गढ़वा के तत्वाधान में मंगलवार को बीआरसी कार्यालय कांडी में दिव्यांग बच्चों के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया ।इस शिविर का उद्घाटन बीडीओ मनोज कुमार तिवारी,विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह ,बीपीओ बीरेन्द्र प्रसाद व दिव्यांग बच्ची साधना कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों के समुचित विकास के लिए सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है।आज उसी कड़ी में यह जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।जांचोपरांत चिन्हित बच्चों के बीच उपकरण का वितरण किया जाएगा।बीपीओ बिरेन्द्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2020-21के लिए आठ दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर, रोलेटर,हीयरिंग एड,ब्रेल किट व ब्रेल स्लेट का वितरण किया गया है।आज के इस जांच शिविर में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के बहुत दिव्यांग बच्चे शामिल हुए।जांच शिविर में कृतिम अंग विशेषज्ञ रामानंद कुमार व श्रवण एवं वाणी रोग विशेषज्ञ कृष्णा मौर्या ने प्रखंड के 45 बच्चों की जांच की।जिसमें जितेंद्र कुमार सोनी,खुशबू कुमारी, अभिषेक शर्मा,जितेंद्र पाल,पवन कुमार, शाहिद अंसारी, गुलशन खातून,वाहिद आलम सहित कई अन्य का जॉच किया गया।मौके पर लेखपाल प्रदीप कुमार शुक्ला,बीआरपी जयप्रकाश लाल,सुनील कुमार,सीआरपी अरुण कुमार, महिला पर्यवेक्षिका संध्या देवी,एमडीएम प्रभारी सुमंत राम,प्रदीप कुमार यादव,शिक्षक देवेन्द्र कुमार तिवारी,श्रीकांत पाण्डेय,दुर्गा सिंह ,सुनील कुमार सहित अन्य कई शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे।