हरिहरपुर पंचायत की मुखिया रंजू देवी ने पंचायत में छठ व्रतियों के बीच बांटे फलाहार-report brajesh panday

 कांडी/गढ़वा :कांडी प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर पंचायत की मुखिया रंजू देवी ने बुधवार को हरिहरपुर पंचायत के हरिहरपुर, डगर,बत्तो,डीह टोला व महुआधाम में छठ व्रतियों के बीच लगभग डेढ़ हजार फलाहार के पैकेट का वितरण किया।

मुखिया ने सभी पंचायत वासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए एक बार फिर आशीर्वाद मांगा।

इस मौके पर हरिहरपुर पंचायत के उप मुखिया संतोष सिंह,अजय राम व दया शंकर सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।




Latest News

भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल Ranchi